Yuvraj Singh makes a comeback in Punjab Ranji Team, India veteran allrounder Yuvraj Singh will play his first Ranji Trophy 2018-19 match this season for Punjab in their Round Four match against Delhi which begins on Wednesday at the Feroz Shah Kotla. However, the side will be without the services of young Shubman Gill, who registered consecutive fifties in both the innings against Andhra. The 19-year-old Gill will join the touring India A squad in New Zealand
#YuvrajSingh #PunjabRanjiTeam #Ranjitrophy2018-19
पंजाब की टीम ने रणजी ट्रॉफी के शुरूआती तीन मैचों में युवा खिलाड़ियों पर ही अपना भरोसा दिखाया था और युवराज सिंह को टीम से नजरंदाज किया था, लेकिन अब इसी बीच युवराज सिंह के प्रशंसकों के लिए एक बहुत बड़ी खुशी की खबर आ रही है आपकों बता दें, कि रणजी ट्रॉफी का चौथा राउंड 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक खेला जाना हैं. रणजी के इस चौथे राउंड में युवराज सिंह अपनी घरेलू टीम पंजाब की टीम के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे.